Home अपराध एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट का गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, देशभर में...

एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट का गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, देशभर में 108 साइबर अपराधों का हो सकता है पर्दाफाश

देहरादून। साइबर अपराधियों द्वारा राजस्थान/हरियाणा के दुर्गम क्षेत्र मेवात में रहकर वहां की भौगोलिक परिस्थितयों का लाभ उठाकर ओएलएक्स/बीमा पालिसी/नौकरी लगाने सहित अन्य झांसे देकर आम जनता से साइबर धोखाधडी की जा रही है।
पिछले सप्ताह उत्तराखंड की स्पेशल टास्क फोर्स के नेतृत्व में उत्तराखंड की विभिन्न जनपदों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर मेवात(जमतारा) झारखण्ड/पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के 17 ऐसे शातिर साइबर अपराधी जो लगातार साइबर अपराधों मे सक्रिय रहकर आम जनता से धोखाधडी में सलिप्त थे की जानकारी प्राप्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो से साइबर अपराध के सम्बन्ध मे पूछताछ करने के पश्चात 49 मोबाइल फोन IMEI व 84 SIM  कार्ड प्रकाश में आये तथा बरामद मोबाइल फोन IMEI व 84 SIM  कार्ड का डाटा तैयार कर गृह मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध कराया गया, जिस पर गृह मत्रांलय भारत सरकार के संयुक्त साइबर समन्वय टीम द्वारा उक्त डाटा का विश्लेषण कर विभिन्न राज्यो में पंजीकृत साइबर अपराधों में प्रयोग किये मोबाइल फोन व सिम फोन का उक्त डाटा से मिलान कराया गया तो पाया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा उत्तराखंड ही नही अपितु देशभर के विभिन्न राज्यो की आम जनता से साइबर धोखाधडी की गयी है, सभी राज्यो का डाटा गृह मत्रांलय द्वारा प्राप्त किया तो चैकाने वाले आकड़े प्रकाश में आये जिसमें देशभर में 40 अभियोग पंजीकृत होना पाये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों का सम्पूर्ण भारत में लगभग 108 साइबर अपराधों के मामलों में संलिप्ता प्रकाश में आई है। भारतवर्ष के अभी तक प्रकाश में आये कुल 108 प्रकरण जिनमें (69 तेलगना, 20 उत्तर प्रदेश, 07 उत्तराखण्ड, 06 पश्चिम बंगाल, 05 हरियाण तथा 01 प्रकरण अंडमान) से सम्बन्धित होना पाया गया है। उक्त मामलों में साइबर अपराधियों द्वारा लगभग 115 मोबाइल नम्बरों एवं 174 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन्स का प्रयोग अपराध कारित करने के दौरान किया जाना प्रकाश में आया हैं।
इन अपराधियों द्वारा प्रमुख रूप से ओलक्स पर धोखाधडी, फर्जी फेसबुक आईडी बनाना एवं साइबर ब्लैकमेलिंग आदि सम्बन्धी विभिन्न साइबर अपराधों को अंजाम दिया गया है।
प्रभारी एसटीएफ द्वारा जनता से अपील की गयी है कि, किसी भी प्रकार के लालच प्रलोभन एवं लाटरी के झासे में ठगी के शिकार न हो किसी भी अंजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें तथा आनलाईन सामाग्री खरीदने से पहले सम्बन्धित साईट की गहनता जाच अवश्य कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा मार्ग पर आया एवलांच

5 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू, एक अभी भी लापता देहरादून। गुरुद्वारा प्रबंधक श्री हेमकुंड साहिब द्वारा आज SDRF को सूचित किया गया कि हेमकुण्ड...

एनडीआरएफ ने नंदनवन-गोमुख ट्रैक में फंसे दो ट्रैकर्स की बचायी जान

देहरादून। एनडीआरएफ के प्रथम पर्वतारोहण अभियान दल ने दो ट्रैकर्स की जान बचाकर उन्हें नया जीवनदान दिया है। यह अभियान दल माउंट भागीरथी-2 पर...

श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री

श्री बदरीनाथ धाम। बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध भविष्य वक्ता संत स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून से श्री बदरीनाथ धाम...

STF ने काशीपुर में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी

ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां बरामद, सीमेंट से भरे दो ट्रक भी मौके पर थे खड़े देहरादून। उत्तराखंड STF और कोतवाली काशीपुर पुलिस ने...
- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!