देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
देहरादून निवासी निलाभ किशोर ने तीन जून को साइबर थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात ने उनकी फर्जी आईडी बनाकर उनके दोस्तों से धनराशि की मांग कर रहा है। साइबर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की।
पुलिस टीम को जांच में पता चला कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है। इस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थान, उ0प्र0 आदि राज्यों के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले असफाक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचैल जनपद नूह, मेवात, हरियाणा तीन अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ कर कोर्ट मे पेश होने की हिदायत देते हुए नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त से पूछताछ में अन्य अभियुक्तो के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल हैं।
Breaking News: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हरियाणा से एक गिरफ्तार
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -