नई टिहरी। चंबा-धरासू मोटरमार्ग पर कमाद के पास कोट गाड़ में एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बुलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। बुलेरो का मालिक पुरोला, उत्तरकाशी का बताया जा रहा है।
हादसा आज बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बुलेरो में गैस सिलेंडर रखा हुआ था। वाहन जैसे ही खाई में गिरा, सिलेंडर फट गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से वाहन ने आग पकड़ ली। आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुवार दुर्घटनाग्रस्त बुलेरो के मालिक का नाम जगजीवन सिंह पुत्र जगमोहन निवासी ग्राम भद्राली, मोल्टाड़ी पुरोला, उत्तरकाशी है।
विस्तृत समाचार थोड़ी देर में।