Home अपराध अंकिता हत्याकाण्डः पुलकित आर्य की पौने तीन करोड़ रुपए की सम्पत्ति होगी...

अंकिता हत्याकाण्डः पुलकित आर्य की पौने तीन करोड़ रुपए की सम्पत्ति होगी जब्त

  • पुलिस ने डीएम पौड़ी और हरिद्वार को भेजी रिपोर्ट

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अंकिता हत्याकाण्ड के आरोपी की गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल पौने तीन करोड़ की सम्पत्ति जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार और जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान को भेजी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड से सम्बन्धित मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ संगठित गिरोह बनाकर उत्तराखण्ड़ के जनपद हरिद्वार एवं पौड़ी गढ़वाल में अपने होटल/रिजोर्ट तथा उसके आसपास के क्षेत्र में असामाजिक कृत्यों से अवैध धन अर्जित किया गया। इस सम्बन्ध में जनपद के थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0- 33/22, धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन मनिभूषण श्रीवास्तव (वर्तमान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार) के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौबे द्वारा गैंग बनाकर अपराध करते हुये अवैध सम्पत्ति अर्जित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। विवेचक द्वारा अभियुक्तगणों की आपराधिक कृत्य कर अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो पाया कि मुख्य अभियुक्त पुलकित आर्य पुत्र डा0 विनोद आर्य, निवासी-आर्यनगर, ज्वालापुर हरिद्वार, हाल-निवासी- वनन्तरा रिजोर्ट गंगापुर, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा अपने गैंग के अन्य सदस्यों सौरभ भाष्कर एवं अंकित उर्फ पुलकित के साथ मिलकर समाज विरोधी क्रिया कलापों में संलिप्त रहते हुये क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अन्जाम देकर लोक शान्ति व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया गया। अभियुक्त पुलकित आर्य एवं उसके गैंग के सदस्यों के इस प्रकार की आपराधिक कृत्यों से आम जनता में भारी आक्रोश पनपने के चलते प्रदेश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किये गये। गैंग के लीडर पुलकित आर्य द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर संगठित अपराध करते हुये अवैध रुप से धन अर्जित किया गया है।

अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी चल अचल सम्पत्ति की जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार के विशनपुर झरड़ा अहतमाल में 32,00000/- रुपए की, सजनपुर पीली में 47,94,615/- रुपए एवं ज्ञानलोक कालोनी शेखपुरा कनखल में कुल रुपए 61,98,400/- भूमि अवैध रुप से अर्जित की गयी है। साथ ही अभियुक्त द्वारा एक ऑडी कार संख्या UK08AK-6364 कीमती 40 लाख रुपए व एक टाटा सफारी संख्या UK08P0212 14 लाख रुपए के वाहन अवैध रुप से क्रय किये गये हैं। इस प्रकार अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार में कुल 1,75,95,615/- रुपए की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गई।

अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी उक्त सम्पत्ति को कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गयी है। इसी तरह जनपद पौड़ी गढ़वाल में अभियुक्त द्वारा अवैध रुप से सरकारी (वन भूमि) पर अतिक्रमण करते हुये गंगाभोगपुर में वनन्तरा रिजोर्ट जिसकी कीमत 1,06,88,000/- रुपए है। भूमि अर्जित की गयी है। अवैध अर्जित सम्पत्ति कुर्क करने सम्बन्धी रिपोर्ट जिलाधिकारी पौड़ी को प्रेषित की गयी है। अभियुक्त पुलकित आर्य द्वारा जनपद हरिद्वार एवं जनपद पौड़ी में कुल 2,82,83,615 रुपए की अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के पहले दिन रंगोली प्रतियोगिता में सौम्या अव्वल

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 27 से 31 मार्च तक सांस्कृतिक सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक सप्ताह में...

अब बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर में VIP दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को खर्च करने होंगे इतने रुपए

देहरादून। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ समिति (बीकेटीसी) की बोर्ड बैठक में आगामी वित्त वर्ष 2023 - 24 के लिए 76,25,76,618 करोड़ का बजट प्रस्तावित...

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ईएनटी सर्जन ने पांच साल के बच्चे की श्वास नली से निकाली सीटी

ईएनटी सर्जन ने दी हिदायत - बच्चों को प्लास्टिक के खिलौने, नुकीली चीजों की पहुंच से रखें दूर देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के...

उत्तरकाशी, चमोली और हरिद्वार में कांग्रेस को बड़ा झटका, कई सीनियर लीडर भाजपा में शामिल

देहरादून। आज बड़ी संख्या में उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जनपद से कांग्रेस समेत विभिन्न दलों से जुड़े ओबीसी समाज के प्रदेश पदाधिकारियों व...
- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!