Home अपराध शादी से इनकार करने पर युवती ने भाई संग मिलकर प्रेमी को...

शादी से इनकार करने पर युवती ने भाई संग मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतारा

-चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा
-घटना को अजाम देने वाले बहन-भाई को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
– अभियुक्तों के पास से मृतक की कार और घटना में प्रयुक्त चाकू किया बरामद

देहरादून। दो दिन पहले मसूरी थाने के अंतर्गत भट्टा गांव में एक होटल के कमरे में चाकू से गला रेत कर की गई युवक की निर्मम हत्या का खुलासा कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले बहन-भाई को गिरफ्तार किया है। शादी के लिए इनकार करने पर युवती ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक की कार और घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। डीआईजी/एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

10 सितंबर को थाना मसूरी के भट्टा गांव में होटल रोटी चाय 7 नाइट के कमरे में एक व्यक्ति के गला रेत कर हत्या की सूचना मिली। सूचना पर थाना प्रभारी मसूरी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किए गए। साथ ही डीआईजी/एसएसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक की शिनाख्त कपिल चैधरी पुत्र सत्य चैधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रुप में हुई। जांच में पता चला कि कपिल ने ही अपनी आईडी पर होटल में कमरा लिया था तथा उसके एक लड़का और एक लड़की भी होटल में रुके थे। मृतक के भाई रणवीर चैधरी की तहरीर पर थाना मसूरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 भादवि में केस दर्ज कर विवेचना एसएसआई गुमान सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी।

घटना के अनावरण के लिए थाना प्रभारी मसूरी के नेतृत्व में एसओजी देहरादून सहित तीन अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल पर काम करने वाले व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। सीसीटीवी कैमरों में 9 सितंबर की सुबह एक कार में मृतक के साथ एक लड़का व एक लड़की का होटल में आते दिखाई दिए। जबकि, 10 सितंबर सुबह केवल एक लड़का व एक लड़की ही कार से वापस जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी कैमरों से कार का नंबर UK17B2632 स्विफ्ट डिजायर तस्दीक हुआ। यह कार मृतक कपिल चैधरी की थी। मृतक के परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रही लडकी की पहचान दिल्ली निवासी कुदरत के रुप में की। इस पर तत्काल एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया, जहां पर लड़की के अपने भाई अब्दुल्ला के साथ फरार होने की जानकारी मिली। आज प्रातः मुखबीर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों अब्दुल्ला तथा कुदरत को मृतक की गाड़ी न्ज्ञनंबर UK17B2632 के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा खुद को भाई-बहन होना बताया गया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामग्री को बरामद की गई। अभियोग में पुलिस द्वारा धारा 201 भादवि की बढोतरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ में अभियुक्ता कुदरत द्वारा बताया गया कि अब्दुल्ला मेरा सगा भाई है। कपिल चैधरी मुझे दिल्ली में करोलबाग मार्केट में पहली बार करीब दो साल पहले मोबाइल की दुकान में मिला था। जहां से हमारी बातचीत शुरू हुई। हमारी फोन पर काफी बाते होने लगी और हम एक दूसरे को चाहने लगे। कपिल अक्सर दिल्ली आकर मुझ से मिलता था। कपिल ने मुझसे शादी करने का वादा किया था? लेकिन अब वह अपने घरवालों के कहने पर कहीं और शादी करने जा रहा था और कह रहा था कि जहां मेरे घरवाले मेरी शादी करेंगे में वही शादी करूंगा। मै कपिल से बहुत प्यार करती थी तथा उसके द्वारा कहीं और शादी करने की बात मैंने अपने छोटे भाई अब्दुल्ला को बताई तो वह बहुत गुस्सा हुआ। इस पर हम दोनों भाई बहन ने कपिल चैधरी को जान से मारने की योजना बनाई।

योजना के तहत मैंने कपिल को फोन कर मिलने को कहा तो वह तैयार हो गया तथा हमें हरिद्वार आने को कहा। हम दोनो भाई बहन 08 सितंबर की शाम को बस से हरिद्वार आ गये थे, जहां पर हमने ऋषिकुल में एक फेरी वाले से घटना को अंजाम देने के लिए एक चाकू खरीदा व अपने पास छुपाकर रख लिया। कुछ देर बाद कपिल अपनी कार लेकर आया तो मैंने कपिल से मसूरी घुमाने के लिए बोला। फिर हम लोग कपिल की कार से उसके साथ हरिद्वार से मसूरी आ गये। हम लोग 09 सितंबर को सुबह मसूरी से कुछ पहले भट्टा फॉल के पास होटल रोटी चाय सेवन नाईट होटल में रूम न0-106 में रूके।

योजना के तहत अब्दुल्ला ने रात को करीब चार बजे गहरी नींद में सोते समय कपिल का चाकू से गला काट दिया। कपिल के मरने के बाद हम दोनों ने उसके शव को बैड के नीचे छुपा दिया तथा खून से सनी चादर, तकिये के कवर व चाकू को हमने होटल के पीछे झाडियों में फेंक दिया। इसके बाद हम लोग कपिल की कार लेकर बिना होटल वालों को बताये वहां से भाग गये। हमने कपिल की कार हरिद्वार मे खड़ी कर दी थी व हम लोग अपने घर दिल्ली चले गये थे। आज हम उसकी कार ले जाने के लिए हरिद्वार वापस आये थे पर पुलिस ने हमे पकड़ लिया। मैं कपिल से बहुत प्यार करती थी। मैंने अपने हाथ की कलाई पर उसका नाम भी लिखा रखा है पर वह मुझे धोखा दे रहा था, जिस कारण गुस्से में आकर मैंने अपने भाई के साथ मिलकर कपिल का चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-अब्दुल्ला पुत्र अबुल बशर निवासी अबुल फजल एन्क्लेव नगर सनम विहार शाहीन बाग थाना शाहीन बाग दिल्ली, उम्र 18 वर्ष।
2- कुदरत पुत्री अबुल बशर निवासी-अबुल फजल एन्क्लेव नगर सनम विहार शाहीन बाग थाना शाहीन बाग दिल्ली, उम्र 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
1- घटना में प्रयुक्त चाकू
2- अभियुक्ता का दुपट्टा खून लगा हुआ
3- बेड की चादर व ताकिये के कवर खून लगा हुआ
4- घटना में प्रयुक्त मृतक की कार न्ज्ञ17ठ2632
5- मृतक के कपड़े खून लगे हुए

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

आपदा प्रबंधन विश्वस्तरीय सम्मेलन में चार दिन चला मंथन निष्कर्ष रूपी अमृत पूरे विश्व में पहुंचेगा: राज्यपाल

देहरादून। छठी वर्ल्ड कांग्रेस ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट में करीब 70 देशो से उमड़े वरिष्ठ वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अपने...

देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों पर मेयर और विधायकों ने जाताया संतोष

- 25वीं सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम की बैठक देहरादून। मेयर सुनिल उनियाल गामा की अध्यक्षता में शुक्रवार को नवनिर्मित दून लाइब्रेरी के कांफ्रेंस हॉल में...

सिलक्यारा सुरंग से 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालना बड़ी उपलब्धि: धामी

नई दिल्ली। नई दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41...

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक, निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीदः मुख्यमंत्री

- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का आयोजन - मुख्यमंत्री ने  इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम से करें...
- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!