देहरादून। राज्य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए शासन ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी आदेशों में प्रविधानित आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया है।
हालांकि, आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी समय-समय पर जारी दिशा-निदेर्शो का पालन किया जाएग। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाले स्थनों पर कोविड अनुरुप व्यवहार किया जाएाग।