देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने आज कोविड टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर दिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड जांच कराने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बहुगुणा, हेमनती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुए थे जिनमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई कैबिनेट मंत्री और पार्टी के नेताओं ने भी शिरकत की थी।