जोशीमठ/ श्री बदरीनाथ। दक्षिण भारतीय फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नंदिनी राय श्री बदरीनाथ- केदारनाथ सहित गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा से अति प्रसन्न नजर आयी। अपने वीडियो संदेश में उन्होंने चारधामों में प्रदेश सरकार तथा श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के यात्रा इंतजामों की भूरि- भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है। लोगों को यात्रा व्यवस्थाओं को सकारात्मक दृष्टि से देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने यमुनोत्री- गंगोत्री के दर्शन के पश्चात श्री केदारनाथ भगवान के दर्शन किये। वह पैदल ही गौरीकुंड से केदारनाथ पहुंची। उन्हें पूरे पैदल रास्तों में शासन- प्रशासन एवं मंदिर समिति का सहयोग मिला। आज बृहस्पतिवार को उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किये।बदरीनाथ में दर्शन अभिषेक पूजा की उन्हें तीर्थयात्रा में कुछ भी दिक्कत नहीं हुई है।
श्री बदरीनाथ धाम दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेत्री नंदिनी राय पांडुकेश्वर पहुंची और वहां उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ योग ध्यान बदरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने आज श्री नृसिंह जयंती के अवसर पर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में भी पूजा अर्चना की। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट,नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण,प्रबंधक भूपेंद्र राणाआदि मौजूद रहे।