देहरादून। चारधाम यात्रा के सुचारु संचालन तथा तीर्थयात्रियों के सम्मुख आने वाली कठिनाइयों के निारकरण हेतु अपेक्षित कार्रवाई के अनुश्रवण के लिए तीन आईएसएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किय गया है।
बीवीआसी पुरुषोत्तम को केदारनाथ, डा. रंजीत सिन्हा को बदरीनाथ और हेमकुंड साहित और डा. सरेंद्र नारायण पाण्डेय को गंगो़त्री-यमुनोत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।