4.30 प्रात: से तैयारी।
5.45 बजे लक्ष्मी द्वार से प्रात:कुबेर जी का बामणी से मंदिर परिसर में आगमन।
अध्यक्ष श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की उपस्थिति में प्रात:5.45 से मुख्य द्वार पूजन रावल जी, धर्माचार्य।
6.30 बजे प्रात: सभामडप में रावल जी का प्रवेश पूजा,अर्चना
7.10 प्रात: मुख्य गर्भगृह खुलने के साथ मंदिर के कपाट खुल जायेंगे। मां लक्ष्मी जी मंदिर परिसर स्थित अपने मंदिर में स्थापित कुबर जी उद्धव जी गर्भ गृह में विराजमान। गणेश जी मंदिर परिक्रमा में विराजमान होंगे।
आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी मंदिर परिसर में विराजमान।
मंदिर में विशेष अतिथियों का आगमन, दर्शन पूजा शुरू।