केदारनाथ। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार इस समय केदारनाथ में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने 3 मई तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होनें श्रद्धालु से मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा शुरू करने की अपील की है।
UTTARAKHAND POLICE APP में चारधाम यात्रा से सम्बन्धित पल-पल की सूचना
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा से सम्बन्धित पल-पल की सूचना UTTARAKHAND POLICE APP के माध्यम से दी जा रही है । इस APP में एक विकल्प दिया गया है ‘REAL TIME UPDATE’ जिसमें चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जनपदों द्वारा मौसम, सड़क मार्ग एवं ट्रैफिक डाईवर्जन आदि की पल-पल की जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक STF / पुलिस मॉर्डनाईजेशन सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस द्वारा अपील की गयी कि UTTARAKHAND POLICE APP का अधिक से अधिक प्रयोग करें।